Invalid slider ID or alias.

करौली-ईवीएम के स्थान पर वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग के लिए दिया ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


हिंडौन। 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के नाम रीडर को ज्ञापन दिया है।
समाजसेवी रिंकू खेड़ी हैवत ने बताया की नई मंडी थाने में दर्ज एक मुकदमे में अभियोजन स्वीकृति दिलाई जाए इसी के साथ सात दिवस में उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया भी ईवीएम के बजाय वैलेट पेपर से कराने की मांग रखी है।
ज्ञापन में मांग रखी गई है कि देश में चुनाव ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध हो रहा है इसी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर ऋतु सिंह के साथ हुए जातिय भेदभाव को लेकर आंदोलनरत प्रोफेसरों की दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। प्रोफेसर ऋतु सिंह को न्याय दिलाने की मांग की गई है इस अवसर पर प्रताप सिंह, अमर सिंह, रिंकू जाटव खेडी हैवत, सतीश बनकी, सुगरलाल आदि उपस्थित हुए जिन्होंने ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं चुनाव आयोग को भेजी है।

Don`t copy text!