वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्री रेखा कुमावत।
अजमेर। जल संसाधन विभाग के मंत्री सुरेश सिंह रावत मंगलवार 9 जनवरी को अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंत्री रावत प्रातः 11 बजे गेगल टोल पर पहुचेंगे। इसके पश्चात गगवाना में बालाजी मंदिर में दर्शन करके घूघरा, भूणाभाय रावत काॅम्पेलक्स, कांकरिया चैराहा, सेशन कोर्ट, अम्बेडकर सर्किल, वैशाली नगर चैपाटी तथा मित्तल हाॅस्पिटल चैराहा कार्यक्रमों में भाग लेकर पुष्कर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे पुष्कर चुंगी चैकी पर दोपहर एक बजे पहुंचकर सवा एक बजे रामधाम जाएंगे। इसके पश्चात गुरूद्वारा, नयारंगजी मंदिर, वराह घाट, गौ घाट तथा ब्रह्मा चैक के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुरेश सिंह रावत द्वारा मंत्राी पद ग्रहण करने के पश्चात पहली बार पुष्कर आगमन पर दोपहर सवा दो बजे पुष्कर सरोवर ब्रह्मा घाट पर पूजा अर्चना कर ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए जाएंगे। कानस बूढ़ा पुष्कर में भी पूजा अर्चना का कार्यक्रम है।