Invalid slider ID or alias.

डिडवाना-रक्तदान शिविर के पोस्टर का किया विमोचन, ब्लड डोनेड के बताये फायदे।

वीरधरा न्यूज।नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।


डीडवाना/ कुचामन।मीठड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नायरा फाउंडेशन के सलामुदीन मणिहार ने बताया कि 11 जनवरी गुरुवार को बस स्टैंड पर स्थित जैन भवन में प्रातः नो बजे से शाम पांच बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इसी कार्यक्रम को लेकर गौशाला अध्यक्ष प्रकाशचंद गंगवाल, रवी जैन, चर्तुभूज स्वामी,जगदीश कुमावत, प्रहलाद गुर्जर ने पोस्टर का विमोचन किया। मणिहार ने बताया कि रक्तदान करने शरीर स्वस्थ रहता है,कैंसर व हार्टअटेक की सम्भावना कम होना ,रक्तदान करने से नये सेल्स बना शुरु होना, मोटापे से बचाव होता, केस्ट्रोल नियंत्रण में रहता है।जो व्यक्ति अठारह वर्ष का हो चुका है। वजन पैंतालीस किलो है। वह रक्तदान कर सकता है। हर तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
इस दौरान प्रकाशचंद गंगवाल, प्रकाश चंद बोहरा, पुष्पेद्र दाधीच, गणेश जाट, टिंकू अग्रवाल, मोनू चौहान, रामेश्वर गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, ब्रजकिशोर टेलर,रवी जैन, चर्तुभूज स्वामी, जगदीश कुमावत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Don`t copy text!