Invalid slider ID or alias.

नागौर-तीन दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का समापन।

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।लायंस क्लब नागौर के सचिव मुनेंद्र सुराणा ने बताया कि लायंस क्लब नागौर, रामेश्वरलाल राठी चैरिटेबल ट्रस्ट हैदराबाद के आर्थिक सहयोग से, जिला अन्धता निवारण समिति एवं एम आर एस राजकीय चिकित्सालय नागौर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन जावला राजकीय चिकित्सालय में किया गया इस कैंप में 357 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 78 मरीजों को शल्य चिकित्सा के लिए चयनित किया गया इन सब का ऑपरेशन राजकीय चिकित्सालय नागौर में किया गया सभी मरीजों को बसो के द्वारा जावाला से नागौर लाया गया मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों की रहने खाने की सारी व्यवस्था भामाशाह परिवार द्वारा की गई।
क्लब के अध्यक्ष सुरेश पारीक व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष मनोज कचोलिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि डॉ धर्मेंद्र डूडी, डॉ देवेंद्र शर्मा, डॉ युनिता, डॉ सिद्धि, डॉ किशन, डॉ अदनान खुशालीराम व उनकी टीम ने जावला गांव में आकर सभी मरीजों की जांच की। लेंस प्रत्योपित मरीजो की आंखों की पट्टी खोलकर जांच की गई तथा निःशुल्क काले चश्मे व दवाइयां दी गई।
गणेशलाल रामेश्वरलाल राठी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि राधेश्याम कचोलिया लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश पारीक सचिव मुनेंद्र सुराणा राकेश गहलोत मनोज कचोलिया प्रमिल नाहटा, रमेश सोनी दिलीप पित्ती राजेश रावल संतोष नारायण शर्मा दिनेश शर्मा दिलीप भोजक विनोद डागा आदि ने सेवाएं प्रदान की।

Don`t copy text!