वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री आजाद मंसूरी।
पहुँना।गैल इंडिया की सीएसआर गतिविधियों के तहत एवं महावीर इंटरनेशनल दिल्ली,महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट चित्तौडगढ़ एवं महावीर इंटरनेशनल पहुँना केंद्र के तत्वाधान में राजकीय आयुर्वेद औषधालय पहुँना में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 454 रोगी लाभान्वित हुए
शिविर का शुभारम्भ ड़ा मनीष टांक, महावीर इंटरनेशनल पहुँना शाखा से रक्तदान यूनिट जोन प्रभारी महावीर रांका, अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव व आयुर्वेद नर्सिंग ऑफिसर रतनलाल स्वर्णकार एवं जॉन के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना से किया गया इस अवसर पर शिव शंकर,बंशीलाल,गोविंद दाधीच, सत्यनारायण शर्मा, संजय बोहरा,भंवर लाल चौधरी सहीत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
शिविर में 202 रोगियो का नेत्र परीक्षण कर वांछित उपचार दिया गया शिविर मे कुल 61नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई तथा 88 व्यक्तियों को नि:शुल्क नजदीक की नजर के चश्मे वितरित किए गए 81 रोगियों का रक्तचाप चेक किया गया व 70 रोगियों की ब्लड, शुगर की जांच की गई 67 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 35 रोगियो की सीबीसी की जांच की गयी शिविर मे कुल 454 रोगियों की जांच व उपचार किया गया उचित परीक्षण के पश्चात 29 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया चयनित रोगियों का महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में नेत्र सर्जन डॉक्टर बबीता राजपूत एवं टीम द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किए जायेंगे।
शिविर में महावीर इंटरनेशनल के शिविर प्रभारी नवनीत मोदी, प्रकाश पोखरना, राजेंद्र संचेती,के एम मेहता एवं सी पी जैन ने सेवाएं दी।