Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-कानड़खेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में ग्रामीण हुए लाभान्वित।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। ग्राम पंचायत कानड़खेड़ा में शनिवार को भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं लोगों को लाभान्वित करने हेतु मोदी सरकार गारंटी योजना ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ रथ का आगमन हुआ।
रथयात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने की। विकसित भारत हमारा संकल्प की शपथ के साथ स्कूल बच्चों द्वारा नाटक मंचन प्रस्तुत किया। विकसित संकल्प यात्रा रथ के स्क्रीन फिल्म द्वारा केन्द्र सरकार योजनाओं को एक फिल्म द्वारा प्रदर्शित किया। प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री की लघु फिल्म के माध्यम से योजनाओं की जानकारियां दी। 926 परिवारों को एसबीयू में शौचालय का भुगतान हुआ, 175 परिवारों को आवास लिखवाया गया। जनधन खाते, उज्वला गैस सब्सिडी, हर घर नल, के सीसी, विकास सम्मान निधि योजनाओं आदि योजनाओं की तहसीलदार अंकित सामरिया द्वारा दी गई। वही कृषि अधिकारी गोविन्द शर्मा द्वारा कृषिभूमि व नैनों यूरिया की जानकारियां दी गई।
कार्यक्रम शिविर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन लाल जीनगर थे। अध्यक्षता हेमेंद्र सिंह राणावत ने की।
इस मौके पर पूर्व प्रधान पुष्पा कंवर भाटी, पूर्व उप प्रधान भीम सिंह झाला, प्रताप सिंह भाटी, भारत संकल्प यात्रा प्रभारी देशराज गुर्जर, आकोला नगरपालिका चेयरमैन तारा मालीवाल, जिला परिषद सदस्य शंभु लाल गाड़री, तहसीलदार अंकित सामरिया, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल जाट, सहायक कृषि अधिकारी गोविन्द लाल शर्मा, पूर्व सरपंच कानड़खेड़ा देवीलाल जाट सहित ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में सैकड़ों महिलाएं पुरुषों ने भाग लिया।

Don`t copy text!