Invalid slider ID or alias.

नागौर-शहरी क्षेत्र के संत बलराम दास व राठौडी कुआ में आयोजित हुए शिविर। केंद्र सरकार की योजनाओं का आमजन को मिला लाभ।

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लेकर आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का 06 जनवरी शनिवार को संत बलराम दास विद्यालय, नागौर पहुँचने पर राज्यसभा सांसद उत्तराखंड श्रीमति डॉ कल्पना सैनी,पूर्व सांसद डॉ ज्योति मिर्धा, नगर परिषद नागौर मीतू बोथरा, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी,उपखण्ड अधिकारी सुनिल कुमार, रामनिवास साँखला,आयुक्त नगर परिषद देवीलाल बोचल्या ने यात्रा के प्रचार रथ का तिलक लगाकर एवं आरती कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ कल्पना सैनी राज्यसभा सांसद उत्तराखंड ने अपने उद्बोधन में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि / प्रधानमंत्री विश्वकर्मा/ प्रधानमंत्री उज्जवला / प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टैंडअप इण्डिया/आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई / प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) / प्रधानमंत्री ई-बस सेवा / कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन / प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना / उजाला योजना / सौभाग्य योजना / डिजिटल पेमंट इन्फ्रास्टाक्चर के विभिन्न / खेलो इण्डिया/आरसीएसः उड़ान / वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना के बार में जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, पार्षद, जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। नगर परिषद आयुक्त देवीलाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी क्षेत्र में दो शिविर मध्याह्न पूर्व संत बलराम दास विद्यालय व मध्याह्न पश्चात् राजकीय माध्यमिक विद्यालय राठौड़ी कुआ में शिविर आयोजित किये गए, जिनमें 10 प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत लाभार्थियों को अभिनदन पत्र वितरित किये गये, 11 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत 10,000 रूपये का ऋण वितरण किया गया, 26 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेन्डर्स को प्रशस्ति पत्र दिये गये, 9 पीएम उज्जवला गैस कनेक्शन जारी, 20 आयुष्मान कार्ड सहित आम जन व कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण सहित संबंधित विभागों ने विभिन्न कार्य किए।
इस कार्यक्रम के दौरान रामेश्वरलाल गढ़वाल तहसीलदार, नंदकिशोर जांगिड, ओमप्रकाश सेन पूर्व प्रधान, पुष्पा बगड़िया, बजरंग लाल शर्मा,सूरज कुमार नागोरा, जगदीश बिडियासर, शंकर लाल परिहार,प्रमोद सोनी, प्रमोद बाकलीवाल, पार्षद शकील अंसारी, जहांगीर खान,मनीश कच्छावा, भरत टाक, हरिराम जाखड़,अविनाश, रामप्रसाद भाटी, राकेश सैन व गणमान्य नागरिक तथा नगर परिषद नागौर व अन्य विभागों के अधिकारी/कार्मिकगण उपस्थित रहे।

शहरी क्षेत्र में कल यहाँ आयोजित होंगे शिविर

नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार 7 जनवरी को पालिका बासनी में शिविर आयोजित किया जायेगा।

Don`t copy text!