वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने तथा योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत पंडेरा और बोहेड़ा, भदेसर की ग्राम पंचायत पीपल वास और लेसवा, चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत धनेत कला और घोसुंडा, गंगरार की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर और लालस, राशमी की ग्राम पंचायत हरनाथपुर और आरणी, भूपाल सागर की ग्राम पंचायत गुंदली और भूपाल नगर, निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत फलवा और लसरावन, बेगू की ग्राम पंचायत बरनियास और मोतीपुरा में शिविर आयोजित हुए।
शिविरों में स्थानीय विद्यार्थियों और आमजन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के पहुँचने पर उसका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में विभागवार काउंटर लगाये गये है, जहां योजनाओं के पात्र नागरिकों का हाथों-हाथ पंजीकरण कर लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों में स्थानीय विधालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘धरती कहे पुकार के’ की थीम पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई गई।
बेंगू विधायक सुरेश धाकड़ ने बेंगू की ग्राम पंचायत बरनियास और मोतीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को शिविर में शिविर में व्यवस्थाएं दुरूस्त रखते हुए आमजन को पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिये। उन्होंने आमजन को शिविर के अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की और इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने को प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।
शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को पंचायत समिति बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत विनायका और झरखाना, भदेसर की ग्राम पंचायत रेवलिया खुर्द और कंथारिया, चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत सतपुड़ा और देवरी, गंगरार की ग्राम पंचायत कुंवालिया और मण्डपिया, राशमी की ग्राम पंचायत राशमी और सोमी, भूपाल सागर की ग्राम पंचायत कानाखेड़ा और ताणा, निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत जावदा और बडोली माधोसिंह, बेगूं की ग्राम पंचायत पारसोली में शिविर आयोजित होंगे।