वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। भगवान श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को दिया अंजाम। उपखंड मुख्यालय पर स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े महादेव मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त करते हुए दान पत्र का ताला तोड़कर दान की राशि चोरी की, मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष की रात्रि 2 बजे से 3 बजे के करीब अज्ञात चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए एवं मंदिर परिसर में ही एक कमरे में संत गोपाल गिरी महाराज सो रहे थे। इस दौरान उनके कमरे का दरवाजा खटखटाते और उन्हें जगाने का प्रयास किया दरवाजा नहीं खुलने पर चोरों ने धक्का देकर दरवाजे को तोड़ दिया एवं दो अज्ञात चोर जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से बांध रखे थे, उन्होंने संत गोपाल गिरी से मंदिर के दरवाजे की चाबी मांगी। जिस पर संत ने कहा कि उनके पास मंदिर की चाबी नहीं है बल्कि पुजारी मंदिर में पूजा करने के उपरांत मंदिर की चाबी अपने साथ ही ले जाते हैं। चोरों ने पुनः संत को कमरे में धक्का देते हुए दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया एवं अपने पास ले हुए औजारों से उन्होंने मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा, वही मंदिर के दरवाजे पर अन्य दो ताले और लगे थे जिन्हें तोड़ने मे उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने मंदिर में लगी हुई जाली को तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया। और मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया। और मंदिर में लगे हुए दान पात्र को तोड़कर दान की राशि चुरा ली। इस दौरान चोरों ने मंदिर के गर्भग्रह का ताला तोड़ा पर दरवाजे में जमीन ताला होने से दरवाजा नहीं खुल पाया और चोरों ने दान राशि लेकर भाग निकले।
मंगलवार को प्रातः काल जब पुजारी एवं दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर में चोरी होने की घटना की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते हैं मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान प्रबंध कार्यकारणी ट्रस्ट एवं ग्रामीण लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।