वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। डिस्टिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक सोमवार को ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे़ स्नेहल नाना अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने सभी विभागों में स्वीकृत कार्यों की एक-एक कर समीक्षा की। उन्होंने 1 जनवरी, 2019 से पूर्व तथा 30 सितंबर, 2022 तथा 1 अक्टूबर, 2022 के बाद स्वीकृत सभी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने डीएमएफटी कार्यों के तहत आवंटित प्रथम एवं द्वितीय किस्त सहित अब तक हस्तांतरित कुल राशि सहित इसके तहत स्वीकृत सभी कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों की ई-पत्रावली तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।