Invalid slider ID or alias.

अजमेर-पुष्कर में हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर उतरे हड़ताल पर सभी निजी बसें और लोडिंग वाहन टेंपो का रहा चक्का जाम।

वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमति रेखा कुमावत


अजमेर-तीर्थ नगरी पुष्कर में हिट एंड ड्रेन कानून के विरोध के चलते सभी निजी बसों और लोडिंग वाहनों के ड्राइवर हड़ताल पर उतर गए और मंगलवार को उन्होंने जमकर आंदोलन किया पुष्कर की कई रूटों की निजी बसें बंद होने के चलते यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कानून से ट्रक ड्राइवर व टैक्सी ड्राइवर लोडिंग वाहन चालकों में भारी रोष उत्पन हो रखा है जिसके चलते हजारों ट्रक वह निजी बसें सड़कों पर जाम हो रखी है इसी के चलते राज्य भर में इस कानून की विरोध में आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है इसी के अंतर्गत मंगलवार को पुष्कर में भी सभी निजी बसों के और लोडिंग वाहनों टेंपो के ड्राइवर हड़ताल पर उतर गए और रामधाम तिरया तथा प्रवेश द्वार के पास नारेबाजी करके निजी वाहनों को रोका और सवारियों को रास्ते में उतार दिया मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और तहसीलदार हरि सिंह तुरंत पहुंचे उन्होंने आंदोलन कर रहे ड्राइवरो को समझाया कि आंदोलन में चक्का जाम नहीं करें और किसी को भी नाजायज परेशान नहीं करें वहीं पुष्कर के अंदर ड्राइवरो ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और किसी भी निजी बस और टैक्सी को जाने नहीं दिया जो भी निजी बस और टैक्सी टेंपो आए उनको तुरंत रोक दिया और सवारियों को उतार दिया निजी बसें और टेंपो बंद होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रामधाम तिराया और मारवाड़ बस स्टैंड के बाहर बसों के इंतजार के लिए यात्रियों को घंटो तक बसों का इंतजार करना पड़ा लेकिन बसे नहीं मिलने से काफी परेशान हो रखे हे कई लोगों ने तो निजी साधनों से दुगना किराए देकर अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचे इसके बाद सभी ड्राइवरो ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार हरि सिंह को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर ड्राइवरो ने कहा कि अगर इस कानून में संशोधन नहीं किया और वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Don`t copy text!