Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 6 विद्यार्थियों का हुआ चयन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार में आयोजित एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में इंदौर के पीतमपुर स्थित इप्का लेबोरेटरी ने 6 विद्यार्थियों का चयन किया। जिसमें से 4 विद्यार्थी बी.फॉर्मा और 2 विद्यार्थी बीएससी से चयनित किए गए। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में यूनिवर्सिटी से बीफॉर्मा, एमफार्मा और बीएससी के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इप्का लेबोरेटरी से आए प्रतिनिधियों ने स्टूडेट्स का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार से पूर्व विद्यार्थियों को विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक हरीश गुरनानी ने बताया कि इस ड्राइव के जरिए उक्त कोर्सेस में से 6 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है। जिनमें बी.फॉर्मा से श्रेया शर्मा, शिवम कुमार मुरारी, मौहम्मद शफीकुल इस्लाम और अभिषेक कुमार शामिल है। वहीं बीएससी से भूमिका शर्मा और अभिनव सिंह भाटी का सिलेक्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन स्टूडेंट्स के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में निरंतर अग्रसर है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में 23 दिसंबर को पूरे राजस्थान प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक बड़े स्तर पर मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 11 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स और 90 से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी।

Don`t copy text!