वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज.
दौसा । जिले में लेड़ी सिंघम के नाम से मशहूर व एक ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ, निडर पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान रखने वाली दौसा शहर के थाना कोतवाली में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा की शनिवार शाम लगभग 8 बजे पुलिस लाइन चौराहे के समीप सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन से हुई टक्कर के कारण हुए एक हादसे में मृत्यु हो गई । हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तथा गंभीर रूप से घायल पुलिस उपनिरीक्षक सीमा को राजकीय जिला चिकित्सालय दौसा के ट्रोमा सेंटर पर लाया गया जहां से उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा जयपुर रैफर कर दिया गया । सूचना मिलते ही जिले के एसपी अनिल कुमार व एडिशनल एसपी अनिल सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया । गम्भीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर सीमा को जयपुर ले जाते समय रास्ते मे अधिक तबीयत खराब होने पर उन्हें जगतपुरा के एक चिकित्सालय मे ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । सीमा शर्मा इन दिनों राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पर थी।
रविवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया शव का अंतिम संस्कार
शनिवार शाम को दुर्घटना में मृत घोषित की गई सीमा शर्मा के शव का रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया उसके बाद शव को उनके ससुराल बस्सी के माधोपुरा गांव लाया गया जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान काफी संख्या मे पुलिसकर्मियों सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे ।
अचानक हुए इस हादसे से लोग सकते में, हत्या या हादसा जांच के बाद होगा खुलासा
उपनिरीक्षक सीमा के निधन के सूचना पर लोग हतप्रभ दिखाई दिए और उन्होंने उनकी हत्या की आशंका भी जताई है हालांकि यह पुलिस के लिए जांच का विषय है । उपनिरीक्षक सीमा की अज्ञात चौपहिया वाहन से हुई टक्कर के इस मामले मे अभी खुलासा नहीं हुआ है । पति के साथ अपनी कार से जयपुर जा रही सीमा ने अचानक अपने वाहन को सड़क पर क्यों रोका ? वे क्यों सड़क पार कर रही थी ? लोगों के लिए यह एक रहस्य बना हुआ है और यह दुर्घटना लोगों के गले नहीं उतर रही है । लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है । मामले में पुलिस द्वारा हर पहलू से जांच की जा रही है ।
डीजीपी से अपने श्रेष्ठ कार्य के लिए हो चुकी थी सम्मानित
उपनिरीक्षक सीमा शर्मा दौसा में लेड़ी सिंघम के नाम से मशहूर थी और एक ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ व निडर अधिकारी के रूप मे जनता में अपनी पहचान रखती थी । वे दौसा जिले के लवाण, बसवा व महिला थाना दौसा में थाना अधिकारी के पद पर कार्य कर चुकी है साथ ही उन्हें अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा चुका है व इसके अलावा उन्हें डीजीपी डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका था । उनके निधन की सूचना पर उनके परिवार, समाज सहित जिले के पुलिस महकमें में शोक की लहर छा गई है ।