नागौर-विधान सभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराने हेतु सुपरवाइजरी अधिकारियों की बैठक का आयोजन।
वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।25 नवम्बर 2023 को होने वाले विधान सभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्षता से सम्पन्न कराने हेतु नारायण टोगस पुलिस अधीक्षक जिलानागौर तथा सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर द्वारा आज दिनांक 23.
नवम्बर 2023 को कार्यालय के सभागार में सुपरवाइजरी अधिकारियों की बैठक का
आयोजन किया गया। बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि निर्वाचन विभाग की
गाइडलाइन के अनुसार चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न करावें तथा आपको आवंटितमतदान केन्द्रों / आवंटित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहें। आदर्श आचार संहिता की पालना कराते हुए चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न करावें तथा सभी गतिविधियों पर पूर्ण नजर रखें। किटीकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उन पर विशेष निगरानी रखी जावे ताकि आमजन भयमुक्त होकर मतदान कर सके। साथ ही किसी भी प्रकार की अवांछित घटना होने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करें। बैठक में समस्त सुपरवाइजरी अधिकारियों जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक स्तरीय अधिकारियों तथा पैरा मिल्ट्री फोर्सेज के अधिकारियों ने भाग लिया।साथ ही आमजन से अपील की जाती है कि अवांछित गतिविधियों की सूचना तत्काल प्रशासन तथा पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके। किसी भीव्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये जाने पर निर्वाचन विभाग द्वारा जारी c-VIGIL App का उपयोग कर तत्काल निर्वाचन विभाग को सूचित करें।