Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-आरकेएसएमबीके प्रथम आकलन परीक्षा का अवलोकन।

वीरधरा न्यूज़।टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।


निम्बाहेड़ा।शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राज्य के शिक्षा में बढ़ते कदम नवाचार के तहत कक्षा 3 से 8 तक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों में शैक्षिक स्तर की जांच को लेकर प्रथम आकलन की परीक्षाएं संचालित हो रही है। आरकेएसएमबीके के श्याम सुंदर झंवर, योगेश कुमार कडे़ला, मोहसीन खान से प्राप्त जानकारी अनुसार पीईईओ क्षेत्र के मण्डलाचारण, वीरियाखेड़ी, बामनिया, रणछोड़पुरा,नारदिया में कक्षा 3से8 की प्रथम आकलन परीक्षाएं पीईईओ रवींद्रसिंह सिसोदिया के निर्देशन में सुव्यवस्थित संचालित हो रही है। प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया, उप प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार ने आकलन परीक्षा का अवलोकन किया।शैक्षिक गुणवत्ता प्रथम आकलन परीक्षा कार्य में अब्दुल सत्तार,मोतीलाल मीणा, हरिकिशन अहीर, राजू लाल मीणा, रामेश्वरलाल यादव, सुनीता जैन,रजनी शर्मा, लोकेंद्र सिंह राजपूत, नवनीतसिंह गहलोत, लोकेश कुमार भट्ट, पवनकुमार मीणा,मदनलाल मीणा का वीक्षक कार्यों में सहयोग किया जा रहा है।उक्त परीक्षा का आरम्भ कक्षा 3 से 5 से हुआ है।

Don`t copy text!