Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी विधानसभा से टिकिट नही मिलने पर चोधरी समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन 4 नवम्बर को भरेंगे निर्दलीय नामांकन चोधरी।

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@डेस्क।


बड़ीसादड़ी।विधानसभा चुनाव में बड़ीसादड़ी सीट पर बद्रीलाल जाट को टिकिट दिए जाने व प्रकाश चोधरी को टिकिट नही दिए जाने पर चोधरी के समर्थन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया और प्रकाश चोधरी को निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया।कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर पार्टी के आलाकमान को दो दिन का समय देकर मोहलत दी कि तीन नवम्बर तक टिकिट बदल कर प्रकाश चोधरी को दे नही तो 4 नवम्बर को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे।जैसे ही मंगलवार रात यह खबर आई तब बद्री जाट समर्थक सड़क पर आ गये ओर जमकर आतिशबाजी की व मिठाईयां वितरित की यह ख़बर प्रकाश चोधरी समर्थकों को मिली तो वे रातोंरात एकत्रित हुए और बैठक बुलाकर भीड़ जुटाकर एक निजी कॉलेज परिसर में कांग्रेस आलाकमान को चुनोती देते हुए टिकिट पर पुनःविचार करने का आग्रह किया।

इस सभा मे भुरकिया के नरेंद्र सिंह ने चुनोती दी कि बद्रीलाल के समर्थक को गांव में कांग्रेस की झंडी नही लगाने दिया जाएगा, धमोत्तर के प्रधान गोपाल मीणा व देवगढ़ मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष बालू मीणा ने कहा प्रतापगढ़ की देवगढ़ उप तहसील में घुसने नही दिया जाएगा।

इधर वीडियो कॉल पर हनुमंत सिंह बोहेड़ा, उत्सव भाणावत नारायण मेनारिया ने चोधरी के निर्दलीय लड़ने पर समर्थन व्यक्त किया।

सुरेंद्र चण्डालिया डूंगला ब्लॉक कंग्रेस अध्यक्ष श्रीलाल अहीर बड़ीसादड़ी नगर कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह झाला पूर्व उप प्रधान उमेश शर्मा सरपंच राजकुमार जाट सहित कांग्रेस समर्थित कई सरपंच पंचायत समिति सदस्य ने विचार व्यक्त किये इसके बाद कांग्रेसजनों ने विधायक प्रत्याशी बद्री जाट के पुतले के साथ नारेबाजी करते हुए घण्टाघर चौराहे पर रैली के रूप में पहुंचे और पुतले को जलाया। प्रकाश चोधरी ने कार्यकर्ताओं के आग्रह पर और हाथ खड़े करवाकर सांवलिया सेठ की सौगंध उठाकर समर्थन देने की बात पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।

Don`t copy text!