Invalid slider ID or alias.

शाहपुरा -डाबला में निशुल्क नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर में कुल 560 रोगियों की जांच, 200 का होगा ऑपरेशन।

 

वीरधरा न्यूज़। बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।

शाहपुरा/बनेड़ा। क्षेत्र के डाबला मे जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा एवं जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के सहयोग से गोमाबाई नेत्रालय नीमच के तत्वाधान में समाज सेवी हेमराज जाट व डाबला सरपंच प्रद्युमन सिंह राठौड़ के सानिध्य में पांचवीं बार निशुल्क नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला में आयोजन किया गया। शिविर कार्यकर्ता दीपक जोशी ने बताया कि गोमाबाई नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों डॉक्टर गोरी देवस्थली, डॉक्टर ध्रुव पाठक, विजय सैनी (कैंप अधिकारी ) सहित 15 जनों की चिकित्सकीय टीम द्वारा डाबला सहित कासोरिया, कुंडियां खुर्द, घरटा, भटेड़ा,बल्दरखा,डगास आदि आसपास के गांव से आए कुल 560 जनों की आंखों की जांच की गई। उनमें से 360 रोगियों को आंखों के उपचार हेतु उचित परामर्श दी गई। तथा ऑपरेशन योग्य 200 मरीजों का चयन किया गया। जिनमें गंभीर 35 जनों को आज ही ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। 50 जनों का 1 नवंबर को, 50 जनों को 4 नवंबर को शेष 65 जनों का 7 नवंबर को गोमाबाई नेत्रालय में निशुल्क आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर के आयोजन को सफल बनाने में सरपंच प्रद्युम्न सिंह , हेमराज गढ़वाल,दीपक जोशी,शांतिलाल जोशी, जगदीश जांगिड़, अभिषेक जोशी एवं समस्त शहीद भगत सिंह मित्र मंडली ने सहयोग किया।

Don`t copy text!