Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-तीर्थाणी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर संतों से लिया आशीर्वाद।

 

वीरधरा न्यूज़। भीलवाड़ा@डेस्क।

भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अध्यक्ष भगतराम छाबड़ा ने विस्तार करते हुए अजमेर के सामाजिक कार्यकर्ता व सेवादार महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर आशीर्वाद के लिए हरि सेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में आज बाबा शेवाराम साहेब के 107वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत स्वरूप दास उदासीन अजमेर, महंत हनुमानराम तीर्थराज पुष्पराज, संत मायाराम सहित संतों से आशीर्वाद लेकर भारतीय सिंधु सभा के कार्यों पर सदैव संगठन को आशीर्वाद मिलता रहे, ऐसी प्रार्थना की गई। तीर्थाणी सिंधु सभा के अलावा सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक समिति, राजस्थान सिंधी अकादमी के रहे संभाग प्रभारी, सिंधी सेंट्रल पंचायत सहित सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संगठनों के साथ जुड़े हुए सक्रिय कार्यकर्ता है।

प्रदेश पदाधिकारी रविवार 29 अक्टूबर को लेंगे बैठक

जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, 29 अक्टूबर रविवार को प्रदेश पदाधिकारी दोपहर 1:00 बजे हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वाद से कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, जिसमें जिला एवं महानगर मुख्य इकाई के साथ युवा व मातृशक्ति के कार्यकर्ता भी सम्मिलित होंगे। सामाजिक कार्यकर्ताओं/मातृशक्ति बैठक एवं एनसीपीएसएल कक्षाओं के निरीक्षण हेतु 29 अक्टूबर (रविवार) को भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान के अधिकारियों में
मोहनलाल वाधवाणी, प्रदेश अध्यक्ष, ईश्वर मोरवाणी प्रदेश महामंत्री, शोभा बसंताणी, प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति, दीपेश शामनाणी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा
गिरधारी ज्ञानाणी, अलवर प्रदेश मंत्री प्रवास करेंगे।

Don`t copy text!