वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद चित्तौड़गढ़ के माध्यम से ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के क्लस्टर घोसुण्डा में उन्नति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड घोसुण्डा का उद्घाटन किया गया।
आज के उद्घाटन में जनप्रतिनिधि घोसुंडा सरपंच दिनेश भोई द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र शर्मा जी, वह समस्त जिला प्रबंधक वह प्रबंधक वित्त जिला लेखाकार व डी आर सी हेड व ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के समस्त स्टाफ ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अंशिका सिंह वह एरिया कोऑर्डिनेटर बाबूलाल कुमावत परियोजना सहायक भवानी शंकर मीणा क्लस्टर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा वह भगवती जी उपस्थित रहे तथा राजीविका परियोजना की जानकारी दी एवम राजीविका से पधारे क्लस्टर प्रभारी शबनम शेख बिंदु धाकड़ व क्लस्टर मैनेजर रामकन्या माली उपस्थित हुए क्लस्टर संगठन के पदाधिकारी, अध्यक्ष संतोष जटिया सचिव प्रेम देवी कोषाध्यक्ष चिन्नू कुमावत उपाध्यक्ष संतोष देवी लेखापाल राधा सोनी ने क्लस्टर की जानकारी दी भीलवाड़ा जिले से सी आर पी टीम मीना मीरा शांति ने क्लस्टर के कार्य के बारे में बताया क्लस्टर में कुल 08 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें 250 स्वयं सहायता समूह वे 15 ग्राम संगठन है इन के माध्यम से 3000 परिवारों को राजीविका परिवार से जोड़ा गया राजीविका परियोजना की ओर से 30 लाख 95 हजार अनुदान के रूप में वह चक्रीय निधि के रूप में 28 लाख रुपए वितरण किया जा चुका है, क्लस्टर की सभी ब्रांच से 65 स्वयं सहायता समूह को 1 करोड़ 5 लाख बैंक ऋण के रूप में अभी तक वितरण किया जा चूका है व आज के समारोह में प्रत्येक ग्राम पंचायत से पदाधिकारियो ने उपस्थित हुवे। तथा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दिनेश जी भोई सरपंच घोसुण्डा, पी एन बी बैंक घोसुण्डा से पधारे अजय, व वार्ड पंच सुनील सभी अतिथियो व राजीविका स्टाफ का उन्नति सीएलएफ की और से हार्दिक आभार व अभिनंदन।।