बड़ीसादड़ी-थ्रेसर भिजवाने को लेकर थ्रेसर मालिक द्वारा की गई हत्या, पुलिस द्वारा हत्या के मामले में पति-पत्नी पुत्र को किया गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री मोहन दास।
बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के गज सिंह जी की भागल गांव में खेत पर मूंगफली निकालने के लिए मंगवाए गए थ्रेसर की बात पर थ्रेसर मालिक छोगालाल द्वारा कृषक नारायण सिंह की की हत्या।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी मृतक के भाई निर्भय सिंह द्वारा बताया गया कि मंगलवार शाम को उसके छोटे भाई नारायण सिंह राजपूत द्वारा अपने खेत पर मूंगफली निकालने के लिए लिंकोडा निवासी छोगालाल डांगी के यहां से थ्रेसर मंगवाया गया।थ्रेसर मंगवाने पर मंगलवार देर शाम छोगालाल थ्रेसर लेकर नारायण सिंह के खेत पर पहुंचा।जब तक खेत पर थ्रेसर पहुंचा तब तक मूंगफली निकालने वाले मजदूर चले गए थे।नारायण सिंह ने कहा मजदूर अब तो चले गए।जिस पर थ्रेसर मालिक छोगालाल नारायण सिंह से झगड़ा करने लगा और कहा कि तूने मेरा थ्रेसर बेवजह लेट किया।छोगालाल द्वारा अपना ट्रैक्टर थ्रेसर को स्टार्ट कर नारायण सिंह के ऊपर चढ़ाने लगा और जान से मारने की कोशिश करने लगा।तब बीच बचाव कर निर्भय सिंह द्वारा अपने भाई को बचाया गया।
उसी रात मृतक नारायण सिंह भागल निवासी प्रभु लाल जटिया के घर पर गया हुआ था।तभी छोगालाल उसकी पत्नी तथा उसका पुत्र विनोद हाथ में डंडे लिए हुए मोटरसाइकिल से प्रभु लाल के घर पर पहुंचे।जहां पर तीनों द्वारा नारायण सिंह के साथ गाली गलौज कर,मारपीट करने लगे।तीनों ने मिलकर डंडो, लातो, गुसो से नारायण के साथ मारपीट करने लगे।वही छोगालाल ने नारायण सिंह के सिर और कान के पास बहुत सारे मुके मारे।जिससे नारायण सिंह बेहोश हो गया।फिर मौके पर मौजूद प्रभुलाल,असम अली ने बीच बचाव किया।आवाज सुनकर दशरथ सिंह,निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे।तब तक वहां से आरोपी फरार हो गए।फिर नारायण सिंह को प्रभु लाल और दशरथ सिंह मोटरसाइकिल से घर पर लेकर आए।घर पर होश नहीं आने की स्थिति में रात में एंबुलेंस मंगवाकर बड़ी सादड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वही बुधवार को क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष बड़ी सादड़ी रघुवीर सिंह झाला के नेतृत्व में क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा पुलिस थाना बड़ी सादड़ी में एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की गई।वहां से सभी समाज जन एकत्रित होकर मोर्चरी में रखे हुए शव के बाहर एकत्रित।मृतक की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई। पुलिस उप अधीक्षका कृष्णा सामरिया व परिजनों के बीच समझाइश कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया।तब जाकर डॉ राजीव मंगल द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोपा गया।वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई वह अनुसंधान की जा रही है।