Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-मामूली से विवाद के बाद मारपीट में हत्या करने पर क्षत्रिय युवाओं ने किया प्रदर्शन।

 

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री मोहन दास।

बड़ीसादड़ी। थाना क्षेत्र में कल देर रात एक खेत पर मुंगफली की फसल निकालने को लेकर हुई कहासुनी हुई जो की मारपीट में बदल गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई ,हत्या के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को दिन में गजसिंह की भागल निवासी नारायण सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत लिंकोडा निवासी छोगालाल पुत्र लक्ष्मण डांगी के पास गया और उसके थ्रेसर से मुंगफली निकालने के लिए कहा उस समय वह किसी ओर के खेत पर मुंगफली निकाल रहा था। लेकिन देर रात्रि को छोगालाल ट्रेक्टर थ्रेसर लेकर नारायण सिंह के यहां पहुंचा तब तक उसके मजदूर चले गये इस बात को लेकर भागल निवासी प्रभूलाल जटिया के घर पर दोनो में कहासुनी हो गई कि थ्रेसर देरी से क्यों लाया इस बात को लेकर दोनो में वाद विवाद हो गया और बात मारपीट तक आ गई । मृतक नारायण सिंह के भाई निर्भयसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि इस विवाद के बाद छोगालाल और उसका पुत्र व पत्नी तीनो ने नारायण सिंह के साथ गंभीर मारपीट की जिसे प्रत्यक्ष दर्शियों ने छुड़ाया ओर बड़ीसादड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद नारायण सिंह को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवाया।
आज सुबह क्षत्रिय महासभा के तहसील अध्यक्ष रघुवीरसिंह झाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह झाला व दर्जनों क्षत्रिय युवकों के साथ अस्पताल पहुंच गए और मामले को हत्या में दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने व पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग को लेकर अड़ गए तथा पुलिस व चिकित्सकों के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे सहायक उपनिरीक्षक झामेश्वर सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर हालात बताए तब पुलिस उपाधीक्षक डॉ कृष्णा सामरिया मौके पर पहुंची मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।तथा आरोपियों की तलाश शुरू की है।

Don`t copy text!