Invalid slider ID or alias.

नागौर-आ गया में दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के….. भव्य कलश व शोभायात्रा के साथ श्याम परिवार के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ शानदार आगाज।

 

वीरधरा न्यूज़।नावा सीटी@ श्री मनोज गंगवाल।

नावा सीटी।उपखंड मुख्यालय पर श्री श्याम परिवार सेवा समिति नावा सिटी के षष्ठम वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में सोमवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। समिति के संस्थापक गौतम खंडेलवाल व अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ बाग के गणेश जी के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ गणेश जी महाराज से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न करवाने की मंगल कामना के साथ सांय 4:15 बजे हुआ, वहां से शोभायात्रा व कलश यात्रा विधिवत प्रारंभ हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई सांभरिया भवन पहुंची । समिति सचिव अनिल गौड ने बताया कि कार्यक्रम में बाबा श्याम को रथ में विराजमान कर विशेष श्रृंगार कर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका शहरवासियों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया साथ ही जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा आ गया में दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के लेने आज खाटू वाले रिंग्स के उस मोड पे, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा है दरबार, आओ सांवरिया सरकार नीले पर चढ़ के आदि एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर जमकर नाचे। समिति सदस्य तुषार गौड ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को सांभरिया भवन में सांय 5:15 बजे से विराट श्याम महाकुंभ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के ख्यातनाम भजन प्रवाहको द्वारा भजनों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी इस दौरान बाबा श्याम का विशेष नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा।
भजन संध्या में फतेहाबाद से परविंदर पलक ,कोटा से श्याम सलोना, जयपुर से अमित नामा, भोपाल से वैशाली रायकवार आदि मेहमान कलाकारो द्वारा अपने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाएंगे ,साथ ही स्थानीय भजन प्रवाहको द्वारा भी भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Don`t copy text!