Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-जन्मदिन हो या त्योहार रक्तदान कर दो उपहार  शरद के जन्मदिन पर मित्रो की अनूठी पहल 373 यूनिट रक्तदान हुआ।

वीरधरा न्यूज़। भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।


भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक शरद सिंह चौहान के जन्मदिन पर मित्रों ने अनूठी पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन हरि सेवा धाम भीलवाड़ा में किया जिसमें रक्तदान के प्रति उत्साह का परिचय देते हुए युवाओ ने 373 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमन्दों को समर्पित किया।

शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, मंहत बाबू गिरी महाराज, मंहत बनवारी शरण काठियाँ बाबा ,मंहत मोहन शरण, मंहत संत दास महराज, मंहत राधा शरण काठियाँ बाबा, लाल महाराज, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, विवेकानंद केंद्र के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह चौहान के दीप प्रज्ज्वलन कर किया। फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शरद सिंह के मित्रो ने अनूठी पहल करते हुए जन्मदिन पर उपहार स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन दो अलग अलग स्थानों पर किया किया। हरिसेवा धाम भीलवाड़ा में आयोजित शिवीर में 373 यूनिट युवाओ ने रक्तदान किया एवं मेनाल रिसोर्ट में ग्रामीण युवाओ ने रक्तदान कर रक्तदान जागृति का संदेश दिया।

कार्यक्रम संयोजक विक्रम सिंह कानावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सह सरकार्यवाहिका अल्का इनामदार, राष्ट्र सेविका समिति चित्तौड़ प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती वंदना जी वजेरानी, सह कार्यवाहिका रीना शुक्ला, भीलवाडा विभाग कार्यवाहिका मनीषा जाजू,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, राजकुमार आंचलिया,वरिष्ठ अधिवक्ता उम्मेद सिंह,अधिवक्ता गोपाल सोनी,पूर्व सरपंच पालड़ी देवेन्द्र सिंह,आज़ाद शर्मा,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओ का हौंसला बढ़ायया। शिविर में युवाओं के साथ साथ युवतियों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।

शरद सिंह चौहान ने जन्मदिन पर रक्तदान की अनूठी पहल करने पर सभी साथियो का आभार व्यक्त किया। रक्त संग्रहण अरिहन्त ब्लड बैंक भीलवाड़ा एवं महात्मा गांधी ब्लड बैंक भीलवाड़ा की टीम द्वारा किया गया। सभी रक्तदाताओ को रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Don`t copy text!