वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।ओजस्वी वक्ता दिवाकर ज्योति जय श्री जी म सा के सानिध्य में हुई 31 उपवास कि तपस्या पर शुक्रवार को खातर महल में तपस्विनी बहन निर्मला देवी कर्णावट का जयकारों के साथ जोरदार अभिनन्दन किया जिस पर खातर महल तपस्या करने वालो को धन्यवाद धन्यवाद एवं भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा।
रुद निवासी चाँदमल कर्णावट कि पुत्रवधु एवं रतनलाल कर्णावट कि धर्मपत्नी ओर दीपक जैन की माताजी निर्मला देवी कर्नावट के 31 उपवास मासखमन कि तपस्या पूर्ण होने पर मांगलिक धाम से खातर महल तक तपस्विनी बहन का वरघोड़ा निकाला गया, तपस्विनी निर्मला देवी को बग्गी में बिठाकर बैंड व ढ़ोल नगाड़ो के साथ धूमधाम से शहर में वरघोड़ा निकाला गया जिससे एकबारगी शहर में माहौल धर्ममयी हो गया, वही इस वरघोड़े में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी समाजजन एवं परिवारजन शामिल रहे।
वरघोड़ा जैसे ही खातरमहल में पंहुचा कि तपस्विनी कि जय जयकार से प्रवचन हॉल गूंज उठा।
साध्वी ज्योति जय श्री जी म सा ने अपने प्रवचन में तप का महत्व बताते हुए कहा कि तप करने के लिए शरीर कि ताकत नहीं बल्कि मनोबल मजबूत चाइये, उन्होंने भी तपस्विनी कर्णावट कि खूब खूब अनुमोदना की।
शहर के श्रीसंघो द्वारा किया गया तपस्विनी बहन का बहुमान
लगातार 31 उपवास की जैन धर्म में मास खमन की इस तपस्या को बहुत बड़ी तपस्या माना गया है, गर्मी के इस माहौल में यह तपस्या करना बहुत कठिन होने के बावजूद तपस्विनी ने इसको हँसते हँसते पूर्ण किया यही जैन धर्म की पहचान है, जिस पर सेथी श्रीसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी लाल चंडालिया,श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान अध्यक्ष अशोक मेहता, मंत्री सुनील बोहरा, श्री महावीर जैन मंडल अध्यक्ष इंद्रमल सेठिया, अंबे सेवा समिति अध्यक्ष हस्तीमल चंडालिया, शांत क्रांति संघ से नारायण लाल खटोड़, मीरा नगर श्रीसंघ से पारसमल बाबेल, जैन युवा मंडल सेंथी से अध्यक्ष मुकेश सेठिया, धर्मवीर कोठारी, जैन महिला मंडल से अंगूरबाला भड़कतिया, श्वेता सेठिया, सरोज सेठिया, प्रमिला बड़ाला, श्री संघ के पूर्व मंत्री रतनलाल मारु, सुधीर जैन, पवन पटवारी, नारायण श्रीश्रीमाल, बसंती लाल पोखरना, लोकेश मादरेचा, रमन कोठारी सहित रुद व आसपास के कई गाँवो से आये श्रावक श्रविकाओ सहित समाजजनों ने तपस्विनी बहन का अभिनंदन किया।