Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाई माधोपुर।जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर उपखंड मुख्यालय बोली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गालद के लाडौता गांव के सैकड़ो ग्रामीण लोगों ने गांव में हो रहे आम रास्ता पर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में ग्रामीण लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में जिला अध्यक्ष कांजी बनाने बताया ग्राम लाडौता में मुख्य रास्ता एवं नालियों को अवरूद्ध करने वाले अतिकर्मियों को आम रास्तों से बेदखल करने व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई क्योंकि आम रास्ता बिल्कुल अतिक्रमण करके हम रास्ता बिल्कुल बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से ग्रामीण लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं गांव की बहन बेटियां जब पानी भरने जाती है तो पानी में और निकलना पड़ता है गांव में छात्र-छात्रा स्कूल पढ़ने जाते हैं तो छात्र-छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहां की ग्राम पंचायत सरपंच की लापरवाही के कारण आम रास्ता बिल्कुल बंद कर दिया गया है जिससे आम जनों में भारी आक्रोश है ग्रामीण लोगों ने मांग की अगर 5-6 दिन के अंदर खाली नहीं किया गया तो ग्रामीण लोगों को जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों के नाम भेरूलाल मीणा पूर्व सरपंच तेंद रामडी तेजराम मीणा लाडौता महेश मीणा लाडौता अशोक कुमार मीणा लाडौता रामस्वरूप मीणा रिटायर गिरदावर चंद्रकेश मीणा नरेंद्र मीणा कमलेश कुमाहर रमेश चंद वार्ड पंच आदि कई ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!