Invalid slider ID or alias.

भदेसर-अगोरीया में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण शिविर हुआ आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@डेस्क।

भदेसर। ब्लाॅक के अगोरीया गांव में जीबीएच जनरल अस्पताल उदयपुर, ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा एवं वासुदेव पशु कल्याण एवं शिक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र खटीक ने बताया कि जांच उपरांत बस के द्वारा मरीज को निशुल्क बस द्वारा उदयपुर ईलाज करवाकर घर वापिस लाया जायेगा। अस्पताल के शिविर प्रभारी रामगोपाल रावत ने बताया की राज्य सरकार के चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा से भी 25 लाख तक का ईलाज किया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजीव गांधी युवा मित्र इनुश मोहम्मद शेख ने बताया कि 95 मरीज ने शिविर में भाग लिया 54 को रेफर किया गया मरीज को निशुल्क दवाइयां दी गई।
शिविर में सरपंच मोहनी बाई, डाॅ.अयान, डाॅ.सुरेश, डाॅ.जितेंद्र, दिनेश व्यास, संस्थान से औंकार लाल आमेटा, राजेंद्र आमेटा, सामाजिक कार्यकर्त्ता रामसिंह राठौड, महेंद्र सिंह राठौड़, मदनलाल, कुलदीप स्वर्णकार आदी ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

Don`t copy text!