वीरधरा। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
मण्डपिया के रतन पैलेस में राजस्थान पटवार संघ के प्रदेषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निमिवाल की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह में राजस्थान पटवार संघ के सभी 33 जिलों, सिंचाई एवं उपनिवेशन सहित सभी 35 जिला कार्यकारीणीयों के समस्त सदस्य एवं प्रदेश भर के 300 पटवार संघ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आज की बैठक में सभी ने बैठक के लिए निर्धारित ऐजेण्डे पर अपनी राय व्यक्त की। बैठक की मुख्य ऐजेण्डा राजस्थान पटवार संघ द्वारा वर्ष 2017 व 2018 में हुए समझौते को लागू करवाने एवं वेतनमान, चयनित वेतनमान, समयबद्ध पदोन्नति, नो वर्क नो पे के आदेश निरस्तीकरण सहित अन्य मांगो को लेकर गत 13 महिने से लगातार शांतिपूर्ण ज्ञापन, अनुशंसा पत्र, सद्धबुद्धि यज्ञ, कोरोना जनजागृति कार्यक्रम, काली पट्टी एवं काला मास्क लगाकर कार्य करना, काला मास्क वितरण एवं मुक रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है लेकिन आज दिनांक तक राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नही की गई है जिससे राज्य के समस्त राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई एवं भू-प्रबन्ध विभाग में कार्यरत पटवारियों में सरकार के प्रति रोष एवं अविश्वास व्याप्त है। इसी क्रम में आज राजस्थान पटवार संघ द्वारा इस महासमिति का आयोजन किया गया।
महासमिति में सभी जिला कार्यकारिणीयों एवं प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त सदस्यो द्वारा विचार विमर्श करके निर्णय लिया गया है की राजस्थान पटवार संघ अपनी मांगो के सम्बन्ध में चल रहे कार्यक्रम ‘‘पटवारी हक यात्रा‘‘ के तहत आगामी चरण में निम्न कार्यक्रम करेगाः-
01.जिला कार्यकारिणी एवं प्रदेष कार्यकारिणी के सदस्य क्रमशः उपष
उपशाखाओं व जिलो में बैठक लेगें।
02. 11जनवरी को राजस्व मण्डल एवं राज्य सरकार को राजस्थान पटवार संघ मांग पत्र सौपा जाएगा।
03. 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मण्डल का बहिष्कार किया जाएगा।
04. 30 जनवरी 2021 को वी.सी. के माध्यम से सभी जिलाध्यक्ष व प्रदेष कार्यकारिणी वी.सी. से जुड़कर आगामी कदम की घोषणा करेगी।
पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यदि फिर भी सरकार राजस्थान पटवार संघ के साथ हुए समझौतो लागू करते हूए वेतनमान आदि समस्याओं का हल नही निकालती है तो राजस्थान पटवार संघ शीघ्र ही आन्दोलन को ओर तेज करेगा।
राजस्थान पटवार संघ द्वारा सरकार को विभिन्न स्तरो पर ज्ञापन आदि के माध्यम से अपनी बात पहॅुचाई जा रही है जिसमें राजस्थान पटवार संघ द्वारा बार-बार कार्य बहिष्कार आदि से बचने की बात कही गई है, लेकिन राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण मजबूरन राजस्थान पटवार संघ को कार्य बहिष्कार की ओर अग्रसर होना पड़ रहा है जिसके कारण लोगों को होने वाली समस्त परेशानियों की जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं प्रशासन की होगी।
इस दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि वल्लभ शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार दक, प्रदेश संगठन मंत्री विमला मीणा सहित सभी जिला कार्यकारिणीयो के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में मंच संचालन पुरूषोत्तम सोनी द्वारा किया गया। बैठक के समापन पर राजस्थान पटवार संघ के चित्तौड़गढ जिला अध्यक्ष सुभाष लीलू ने प्रदेश से आए सभी पदाधिकारियो एवं पटवारियों का आभार व्यक्त किया।