Invalid slider ID or alias.

करौली-जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

वीरधरा न्यूज।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


हिंडौन।उपखंड के आलावाडा के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में राज्य सरकार की ओर से आयोजित उच्च प्राथमिक स्तर की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान हॉकी में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ एवं फुटबॉल में भगवती उच्च माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर की टीम चैंपियन रही। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडौन के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा थे तथा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खीप का पुरा के प्रधानाचार्य एवं पर्यवेक्षक दयाल सिंह सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राजावत एवं योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विजेता टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों ने शील्ड एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। बताया गया कि हॉकी 14 वर्ष पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ एवं विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ के बीच खेला गया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम 3-0 से विजेता रही। इसी तरह फुटबॉल 14 वर्ष का फाइनल मैच भगवती उच्च माध्यमिक स्कूल बहादुरपुर एवं इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ के बीच खेला गया जिसमें बहादुरपुर की टीम 6-4से विजेता रही। हॉकी महिला वर्ग का फाइनल मैच राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ एवं इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ के बीच हुआ जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम ने 3-1से जीत दर्ज कराई। समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा, रज्जो पीटीआई सहित काफी लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा ने कहा कि हार और जीत खेल के हिस्से हैं। इसलिए खिलाड़ियों को पराजय से हताश नहीं होना चाहिए तथा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

Don`t copy text!