Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-गलता मंदिर के पास मगरमच्छ के आ जाने से मचा हड़कंप।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के पुराने शहर गलता मंदिर के पास करीब 7 फीट लंबा भारी भरकम जलजीव मगरमच्छ के आ जाने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना जागृत लोगों ने वन विभाग के रणथंभौर टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को दी। सूचना पाकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची एवं काफी मेहनत के बाद मगरमच्छ को काबू में करके रणथंभौर के जोगी महल तालाब में छोड़ा गया इस दौरान सैकड़ो लोग देखने व फोटो, वीडियो बनाने को एकत्रित होगए। वन विभाग के रेस्क्यू टीम रणथंभौर टाइगर रिजर्व के सह प्रभारी बालकिशन सैनी ने बताया कि मगरमच्छ करीब 6 -7 फीट लंबा व भारी था उसे काबू करने में मेरे साथ मेरे साथी जसकरण मीणा,व मोहन सिंह का भी सहयोग रहा और हमने उसे करीब 1 घंटे मे कड़ी मेहनत के बाद काबू में कर जोगी महल तालाब में शह कुशल छोड़ दिया।

Don`t copy text!