Invalid slider ID or alias.

अजमेर-बिना अग्रिम सूचना के मकान व चारदिवारी पर चला पीला पंजा अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर के खिलाफ ग्रामीणों नें जताया आक्रोश।

वीरधरा न्यूज़।अजमेर @ श्रीमती रेखा कुमावत।


अजमेर।लोहागल मे करीब 40 साल से रह रहे रहवासी लोगो के मकान और चारदीवारी पर आज ए डी ए सहित अधिकारियो ने बिना अग्रिम सूचना के पीला पंजा चलवा दिया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कुछ इस प्रकार से बताया जा रहा हैं कि आज लोहागल गांव में सुबह प्रातः 10 बजे करीब अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा लोहागल स्थित पेट्रोल पंप के पास लोहागल निवासी हेम सिंह राठौड़ मुकेश नाथ व दो अन्य लोगों का मकान व चारदीवारी पर जेसीबी चला क़र उन्हें तोड़ दिया गया, जबकि पीड़ित परिवार हेम सिंह राठौड़ का कहना है कि इस भूमि पर वह करीब 40 वर्ष से उनका परिवार निवास कर रहे हैं। फिर भी ADA द्वारा नुकसान किया गया, जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों नें इसको मनमानी बताते हुए ए डी ए के खिलाफ गुस्सा प्रकट किया हैं।गंभीर विषय को लेकर आज समाज सेवी रवि सैनी,जयसिंह रावत, भवर सिंह, मोहित मेघवाल, सोहन चिता सहित अन्य ग्रामीण आर टी डी सी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर के पास पहुंचे और उन्हें अपनी पीड़ा बताई।धर्मेंद्र सिँह राठौड़ नें तुरंत ततपरता दिखाते हुए मौके पर पहुंचते हुए स्थिति का जायजा लिया और ADA के अधिकारियों से बात की।धर्मेंद्र सिँह राठौड़ नें इस मामले की जांच कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलानें का भरोसा दिलाया हैं।अब देखना ये होगा कि पीड़ित परिवार कि कोई सुनवाई होंगी और नुकशान कि भरपाई होंगी या पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर कि ठोकरे खाने पर मजबूर होगा।

Don`t copy text!