चित्तौडग़ढ़/बिनोता-एलवा माताजी चौखला के लोहार समाज ने लोह कला बोर्ड गठन हेतु विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत के नाम सौपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री जनक दास वैष्णव।
बिनोता।एलवा माताजी चौखला के लोहार समाज ने वल्लभनगर विधानसभा के विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत के नाम लोह कला कौशल विकास बोर्ड के गठन को लेकर ज्ञापन सौंपा।चौखला के वरिष्ठजन फतहलाल खेंताखेडा मोहनलाल लोहार, शंकरलाल लोहार भिण्डर ने बताया कि चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लोहार बिनोता के नेतृत्व में विधायक प्रीति शक्तावत के आवास पर विधायक प्रतिनिधि गोपाललाल चौबीसा, लक्ष्मणसिंह शक्तावत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम राजस्थान सरकार में लोहार समाज का प्रतिनिधित्व हो इसके लिएं लोह कला कौशल बोर्ड का गठन करने हेतु ज्ञापन दिया गया।राजस्थान के दसों सम्भाग के समस्त विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में लाखों की संख्या में लोहार समाज के व्यक्ति रहते है,पारम्परिक रुप से लोहारी कार्य हमारा पुस्तैनी कार्य है,परन्तु तकनीकी युग में लोहार समाज के व्यक्तियों के” हाथ का हुनर” कम होता जा रहा है।अन्य समाजजनों द्वारा इस पारम्परिक कार्य पर आधिपत्य हो गया है,इससे युवाओं के रोजगार पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है ,युवा किम् कर्तव्य की स्थिति में है।राज्य सरकार से आग्रह है कि समाज की लुप्त होती कला को बचाने और समाजबंधुओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर प्रदान कर लोहार समाज का बोर्ड गठन कर सहयोग करें उपकृत करें।चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लोहार के नेतृत्व में चौखले के जोनवार 125 गांवों के समाजबंधुओं ने बोर्ड गठन की यह मांग प्रबल रुप से राज्य सरकार से की है। चौखला कोषाध्यक्ष कैलाश चंद लोहार पिराणा एवं सचिव रतनलाल लोहार कालीमगरी ने बताया कि ज्ञापन के समय जगदीशचंद्र, भागीरथ, मांगीलाल फतहलाल, मोहनलाल, हीरालाल, शंकर लाल विजय प्रकाश मदनलाल वजेराम राकेश कुमार शंकर लाल खेमराज राजमहल तुलसीराम उमेशकुमार राकेश कुमार सत्यनारायण लोहार सहित चौखले के समाज के बंधु उपस्थित रहे।