Invalid slider ID or alias.

नागौर-गंगवाल सहित क्षेत्रवासियों को मिली सौगात  श्री गंगानगर कोटा झालावाड़ ट्रेन का हुआ नावा सिटी में ठहराव।

वीरधरा न्यूज़। नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।


नागौर।सी आर चौधरी पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का क्षेत्र वासियों ने जताया आभार।

ट्रेन के ठहराव से शहर सहित आसपास के लोगों को मिलेगी राहत।

मुख्य आंदोलन कर्ता गंगवाल ने नावा सहित आसपास के समस्त क्षेत्र वासियों का आभार जताया।

भविष्य में भी इसी प्रकार क्षेत्र विकास के मुद्दे पर एक जुटता बनाए रखने का किया आह्वान।

 

 

नावा सिटी (मनोज गंगवाल) उपखंड मुख्यालय पर रेलवे विभाग के अधिकारी CMI रतन सिंह गुर्जर, नावा सिटी स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीणा, मुख्य आंदोलन कर्ता मनोज गंगवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश योगी, नगर पालिका उपाध्यक्ष आनंदीलाल कुमावत, नावा सोशियल सर्विस सोसायटी संरक्षक सत्यनारायण लड्ढा, समाजसेवी बनवारी लाल शर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, विजय कुमार जैन, नटवरलाल गौड़ आदि ने श्री गंगानगर कोटा झालावाड़ ट्रेन को नावा सिटी रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्षेत्र वासियों ने रेलवे अधिकारी CMI, स्टेशन अधीक्षक नावा सिटी, लोको पायलेट व गार्ड का माला साफा पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर किया जोरदार स्वागत सम्मान, क्षेत्र वासियों ने इस अवसर पर मुख्य आंदोलन कर्ता मनोज गंगवाल का भी मुंह मीठा करवाकर दी बधाइयां,

इस दौरान क्षेत्र वासियों ने जमकर नारेबाजी की व

एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार किया।

क्षेत्र वासियों ने नावा सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव करवाने के लिए सीआर चौधरी पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।

इस अवसर पर वीर बजरंगी सेवा समिति अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा, कुमावत समाज सुधार सेवा समिति अध्यक्ष तुलसीराम राजस्थानी, नावा सोशियल सर्विस सोसाइटी अध्यक्ष लुकमान शाह, सोसाइटी प्रवक्ता व गीतकार अशोक पारीक अटल, स्टूडेंट क्लब सचिव दशरथ सिंह राठौड़, संयोजक बाबूलाल बरवड़, नाथ समाज जिला अध्यक्ष गुलाब चंद योगी, सेन समाज पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद सांखला, पूर्व पार्षद कजाराम कुमावत, श्री राधा कृष्णा गौ चिकित्सालय अध्यक्ष मूलसिंह राजावत, पार्षद मंगल शर्मा, समाजसेवी शकील खान, फ्रेंड्स क्लब महामंत्री तुलसीराम दादरवाल, नरेंद्र देव टेलर, सुशील सुखाड़िया, गोपाल सोनी, कमल टेलर, राधेश्याम सैनी, कुमावत युवा शक्ति अध्यक्ष कैलाश बागरानिया, देशबंधु मिश्रा, दिलीप टेलर, राधेश्याम स्वामी, जगदीश छापोला,गोपाल लाल कुमावत, अक्षय काला, चेनाराम चौधरी आदि सैकड़ो नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य आंदोलन कर्ता मनोज गंगवाल ने कहा सामाजिक संगठनों संस्थाओं मजदूर यूनियन, ट्रैक्टर यूनियन, नमक रिफाइनरी एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, व्यापार मंडल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ यूनियन, शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, शहीद भगत सिंह महाविद्यालय आदि अनेक संगठनों और सभी समाजों, जाति, धर्म के लोगों द्वारा रेल महा आंदोलन में अपार स्नेह समर्थन सहयोग रहा और आशीर्वाद देकर सहयोग करने पर सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी को भविष्य में भी क्षेत्र विकास के मुद्दे पर इसी प्रकार एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

Don`t copy text!