वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। करीब एक वर्ष पूर्व अवैध पिस्टल के साथ पकड़ाए एक आरोपी को पिस्टल सप्लाई करने के आर्म्स एक्ट के मामले में मफरुर घोषित अपराधी जीवराज गुर्जर को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के सुपरविजन मे एएसआई सूरज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के आर्म्स एक्ट में वांछित थाने का मफरुर घोषित अपराधी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 32 वर्षीय जीवराज पुत्र रामकरण गुर्जर मण्डी चोराया पर खडा है । जो मुम्बई जाने की फिराक में है।
एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता हैड कानि हरविन्दर सिह, कानि रामकेश, विजय सिंह, अमीत, सुमित व हेमन्त द्वारा तत्परता दिखाते हुए बस स्टेण्ड निम्बाहेडा पहुच मुखबीर के बताए अनुसार वांछित अपराधी जीवराज गुर्जर को नियमानुसार गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया गया।