Invalid slider ID or alias.

दौसा-उपखंड लालसोट के ग्राम डीडवाना में बंदरों के आतंक से परेशान है ग्रामवासी।

वीरधरा न्यूज़। लालसोट@ श्री महेश गुप्ता।


दौसा।उपखंड लालसोट के ग्राम डीडवाना में बंदरों का आतंक से बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए हैं ग्रामवासी।

वहां के निवासियों ने 181 एवं ग्रामीण अधिकारी एवं सरपंच को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, बंदरों का आतंक इस प्रकार हो गया कि छत पर रखी हुई पानी की टंकियां के नल पाइप तोड़ दिए जाते हैं, जिससे पानी की सप्लाई बंद हो जाती है, फ्रिज में से खाद्य सामग्री फ्रिज खोल कर ले जाते हैं, छत पर जाते समय बच्चों और महिलाओं को काटने को दौड़ते हैं, जिससे छत से बच्चों और महिलाओं को गिरने का भय बना रहता है।

कई महिलाएं और बच्चों को तो इन बंदरों के द्वारा काटकर घायल भी कर दिया गया है।

गांव डीडवाना के वार्ड नंबर 15 नारडीया की ढाणी के निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सरकार को कई बार अवगत करा दिया गया है, सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इन बंदरों से ग्रामीणों की सुरक्षा करवाये, लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं की जाती है, कई बार ग्राम डीडवाना के सरपंच को भी सूचित किया लेकिन सरपंच के द्वारा भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका, जिससे आमजन परेशान है।

Don`t copy text!