वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
नागौर।कस्बे के पुलिस थाना के पीछे नर्सरी के सामने स्थित हरसिद्धि विनायक जी महाराज के मंदिर मे दो दिवदीय धार्मिक कार्यक्रम कार्यक्रमों का आयोजन व गणेश चतुर्थी मेला महोत्सव आज से शुरू हुआ।
कार्यक्रम 18 सितंबर 2023 दोपहर 11:30 बजे कलश यात्रा एवं ध्वज यात्रा थांवला के मुख्य मार्ग से गाजे बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें सभी सनातन धर्म प्रेमी नें हिस्सा लिया।माता बहनों के लिए कलश नारियल और पुष्पहार की व्यवस्था मंदिर समिति की तरफ से की गई। मध्यान 3:15 बजे हरसिद्धि विनायक जी महाराज का महाअभिषेक और भगवान का भव्यतम श्रृंगार कर सन्ध्या आरती होगी। रात्रि 8:15 बजे से भगवान के गुणगान के रूप में भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय भजन गायक कलाकार शेखर सारस्वत अपनी मधुर वाणी के साथ सुंदर प्रस्तुतियां देंगे। वही 19 सितंबर को हरसिद्धि विनायक भगवान गणेश जी के जन्म दिवस के अवसर पर सातवें मेला महोत्सव का आयोजन होगा।