वीरधरा न्यूज़।केलवाड़ा/बारां @ श्री अरबिंद मेहता।
केलवाड़ा। रुकमणी देवी राठौर ने पद भार ग्रहण किया, केलवाड़ा सरपंच रुक्मिणी देवी राठौर ने की पूजा अर्चना, केलवाड़ा नगर पालिका चेयरमैन बनी रुकमणी देवी, स्वायत शासन विभाग से 28 फ़रवरी 2023 को जारी हुई अधिसूचना नंबर 23/4351 के अनुसार पदभार ग्रहण किया।
सभी वार्ड पंचों को बुलाया गया मुख्यालय, दाता पंचायत के कांग्रेस समर्थित सरपंच विनोद चंदेल गुट को लगा झटका, केलवाड़ा नगरपालिका की पहली अध्यक्ष बनी रुकमणी देवी।