करोली-हिंडौन के राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन को सोपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन सिटी।अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधार्थियो के साथ आज राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे छात्र छात्राओं की समस्या को अवगत कराया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत कार्यकारणी सदस्य लव सोलंकी ने बताया कि महाविधालय के अंदर सुचारु रूप से क्लास प्रारम्भ की जाए साथ ही, परिसर में सफाई कराई जाए, आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर आज ज्ञापन दिया। सोलंकी ने महाविधालय प्रशासन को 5 दिन का समय दिया है नही तो समस्त छात्र छात्राओं के साथ धरना पर बैठकर विरोध किया जायेगा। विधार्थियो ने महाविधालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया भारत मा की जय के नारों साथ विरोध किया।
इस दौरान सुनील राय, इंद्रजीत बेनिवाल,सचिन सोलंकी, रानी, महक, गौरा, राहुल, अकलेश, राजा, सोनू आदि शामिल रहे।