अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी सरकार की नीतियों एवं पार्टी की रीति-नीति को आमजन के बीच लेकर जायेगा: एम. सादिक खान।
वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने निवास पर स्थित जनसंवाद केन्द्र कार्यालय पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों से मुलाकात कर मुबारकबाद दी एवं सम्बोधित किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान, विधायक अशोक लाहोटी, प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, प्रदेश उपाध्यक्ष फरमान कुरैशी, फरीदुदीन शेख, प्रदेश मंत्री शहजाद खान, अयुब खान, प्रदेश कार्यालय मंत्री उस्मान चैहान, सह-कार्यालय मंत्री गुलजार कुरैशी, आई.टी. प्रदेश सह-प्रमुख मोहम्मद इरशाद हसनपुरा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डाॅ. सतीश पूनियां ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोग भाजपा की रीति-नीति से अपने-अपने क्षेत्र एवं बिरादरी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें, आज जो जुड़ेगा कल आपका वो समर्थक भी बनेगा और मतदाता भी, हमारा पहला काम है संगठन की मजबूती और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि मोर्चों के बारे में यह कहा जाता है कि यह पार्टी का हरावल दस्ता हैं। जो पार्टी से भी आगे फ्रंट पर लड़ता है। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने साथ कैसे जुड़े, हमारी रीति-नीति और भरोसे के साथ आगे कैसे बढ़ें और इसके लिए पार्टी में आप सब लोग अपने-अपने क्षेत्र में, अपने-अपने बिरादरी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का कार्य करें।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि आज राज्यसभा में भी अल्पसंख्यक समुदाय की अच्छी तादाद है और अभी पिछले दिनों भाई जफर इस्लाम प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। भाजपा में सबको अच्छा प्रतिनिधित्व मिल रहा है और भविष्य में भी मिलता रहेगा। आप सभी को भी उचित मान-सम्मान निश्चित रूप से मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा जनसंघ के जमाने से बिना किसी जाति, पंथ, मजहब निरपेक्ष होकर सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास इस भावना के साथ कार्य कर रही है। पुराने जमाने में कांग्रेस पार्टी ने डरा-डराकर अल्पसंख्यकों को इस देश में इतना असुरक्षित कर दिया कि कांग्रेस को लगता था कि हमारा वोट बैंक है। लेकिन कांग्रेस ने जो कहा वो किया नहीं। कांग्रेस ने लोगों के बीच में जाति एवं धर्म के नाम पर भेदभाव खड़ा किया और मुझे लगता है कि धीरे-धीरे सब तबके इस बात को महसूस करने लग गये, समझ गये और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की के रास्ते पर है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हर घर मजबूत हो रहा है, मादरे वतन मजबूत हो रहा है और दुनिया में साख बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी के मन में भेद होता तो मदरसों का आधुनिकीकरण नहीं होता और एक बड़ी राशि अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मोदी सरकार ने छात्रवृति के रूप में दी है एवं अन्य योजनाएं भी अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों वर्चुअल माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सम्बोधित किया था, उन्होंने सबको भरोसा दिलाया था कि हर वर्ग के विकास एवं कल्याण के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है।
एम. सादिक खान ने सम्बोधित करते हुए डाॅ. सतीश पूनियां को विश्वास दिलाया कि अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी सरकार की नीतियों एवं पार्टी की रीति-नीति को आमजन के बीच लेकर जायेगा और ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे।