Invalid slider ID or alias.

पुठोली जीएसएस पर झूलसने से ठेका कर्मी की मौत, धरना प्रदर्शन के बाद 15 लाख मुआवजे पर बनी सहमति।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।उपखंड क्षेत्र के पुठोली जीएसएस पर विगत दिनों एक ठेका कर्मी की गर्म तेल से पूरी तरह झुलस जाने के कारण एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिस पर रविवार को परिजनों व गाडरी समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। आखिर 15 लख रुपए मुआवजे पर सहमति बनी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजोलिया खेड़ा निवासी देव जी पुत्र हीरा गाडरी 55 वर्ष करीब करीब 30 वर्षों से अलग-अलग ठेकेदारों के साथ विद्युत मेंटेनेंस का कार्य करता था, 3 सितंबर रविवार रात्रि को भी मृतक पुठोली जीएसएस पर कार्यरत था। इसी दौरान वहां लगे उपकरण सी टीपीटी ने अत्यधिक लोड के कारण ट्रिप मार दिया था, जिसको वापस चालू करने के दौरान उसमें जोरदार धमाका हुआ, जिससे उसमें भरा खोलता हुआ गरम तेल देव के शरीर पर गिर गया। जिससे देव बुरी तरह से झुलस गया, गंभीर घायल अवस्था में सांवरिया जी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उदयपुर रेफर कर दिया लेकिन हालत गंभीर होने से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार रात्रि को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
इधर देव जी की मृत्यु के समाचार के बाद अजोलिया खेड़ा के गाडरी समाज के लोग परिजनों के साथ सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर रविवार को आजोलियो का खेड़ा स्थित जीएसएस पर पहुंच कर मुआवजे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे, उग्र भीड़ को देखकर डिप्टी श्रवण दास संत व थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव ने स्थिति को देखते हुए गंगरार टोल प्लाजा पर पहुंचकर एंबुलेंस को शव सहित गंगरार सामुदायिक चिकित्सालय के मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के बहाने लाकर रखवा दिया। जिस पर परिजनों का कहना था कि एक बार पोस्टमार्टम होने के बाद दोबारा पोस्टमार्टम की क्या जरूरत है। लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियात के तौर पर शव को धरना स्थल पर नहीं ले जाने दिया, इधर शाम को परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर 15 लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी, साथ ही कर्मचारियों ने भी मृतक के परिजन को डेढ़ लाख रुपये राशि के सहयोग की घोषणा की। मौके पर ही चेक परिजनों को सौंपे।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, तहसीलदार गजराज मीना, डिप्टी श्रवण दास संत, थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, सरपंच जगदीश जाट, सरपंच गोपाल गाडरी, विधायक प्रतिनिधि राजू रबारी, एक्शन वीरेंद्र सिंह अत्री आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!