Invalid slider ID or alias.

ओलावृष्टि से हुए नुकसान की तुरन्त गिरदावरी करवाकर किसानों को समय पर मुआवजा दे राज्य सरकार: डाॅ. पूनियां।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में फैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि जब फ्लेमिंगों पर संक्रमण हुआ था, तब राज्य सरकार ने आश्वस्त किया था कि प्रयोगशाला स्थापित करेंगे। बड़े पैमाने पर प्रवासी पक्षी भी राजस्थान आते हैं और नेचुरल बर्ड्स भी यहाँ सर्वाधिक हंै। यहाँ पर यदि लैब होगी तो सहूलियत होगी, लेकिन अभी भी हमें भोपाल पर निर्भर होना पड़ता है और बर्ड फ्लू के रूप में एविएन इन्फ्लुएंजा संक्रमण धीरे-धीरे बड़ा रूप लेता जा रहा है, राज्य सरकार की तरफ से कोई एक्शन प्लान या गम्भीरता अभी तक दिखी नहीं है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि 200 से भी ज्यादा पक्षी मारे गये, जो कहीं ना कहीं वो संक्रमण का शिकार हुए हैं। समस्या ये है कि संक्रमण पाॅल्ट्री तक पहुँचने के बाद यदि स्प्रेड होगा तो यह स्तनधारियों, मानव जीवन एवं पशुओं के लिए भी खतरा होगा। इस खतरे को आगाह करके राज्य सरकार को जिस तरीके से काम करना चाहिए था, उतना नहीं किया।

आगामी निकाय चुनावों को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि हमारी प्रारम्भिक बैठकें शुरू हो गई, हम जल्द ही निकाय के प्रभारी तय कर देंगे, लेकिन इससे पहले जिला प्रभारी एवं संगठन के प्रभारियों के साथ बैठक कर संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने डी-लिमिटेशन में बहुत बड़ा भेदभाव किया है और फिर भी हमारी कोशिश है कि अपेक्षाकृत 90 निकायों के परिणाम हमारे लिए अच्छे साबित होंगे।

डाॅ. पूनियां ने ओलावृष्टि को लेकर पूछे के गये सवाल के जवाब में कहा कि प्राकृतिक आपदा किसानों के लिए संकट बनकर आती है, जहाँ ओलावृष्टि नहीं हुई वहाँ मावठ से जरूर किसानों को लाभ हुआ है, लेकिन खासतौर पर जो नाजुक फसलें हैं, सब्जियाँ हैं उन पर बड़ा नुकसान हुआ है और इसकी प्रारम्भिक तौर पर मदद यही होती है कि राज्य सरकार तुरन्त गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा समय पर दे।

Don`t copy text!