Invalid slider ID or alias.

नायक समाज की हुई बैठक जनजाति अधिकार पर चर्चा।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
चित्तौड़गढ़ राशमी तहसील बारू गांव में नायक समाज की सराय मे हीरालाल नायक की अध्यक्षता में नायक समाज की बैठक आयोजित की गई, बैठक में जनजाति अधिकार पर चर्चा हुई।
युवा अध्यक्ष कमलेश नायक नारायणपुरा ने कहा तत्कालीन सरकार द्वारा 13 मई2013 को एक बीकानेर तहसीलदार के पत्र के आधार पर जनजाति पोर्टल पर नायक से नायका कर दिया जो अंसवैधानिक है। यदि सरकार द्वारा नायक जनजाति के साथ न्याय नही किया गया तो सम्पूर्ण राजस्थान में जनान्दोलन खड़ा किया जाएगा।
वर्तमान में जो दरवाजा का काम पुरा करने के बाद टूर्नामेंट भी रखने की चर्चा की सामाजिक एकता शिक्षा नशा मुक्ति मृत्युभोज बाल विवाह जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार प्रगट किए।

बैठक में देवी लाल प्रदेश उपाध्यक्ष, भीलवाडा जिला अध्यक्ष शंकर लाल करजिया, राम लाल आरणी, भगवान राम रेवाड़ा,संगठन प्रभारी शंकर नारायणपुरा, युवा कोषाध्यक्ष मधुप , पूर्व कोषाध्यक्ष रतन सरोपा,मुकेश सीताराम जी का खेड़ा, भागीरथ मानपुरा, सोहन पावली, चौथ मल, लेहरू लसाडिया कला, भवर लसाडिया कला, भानु लसाडिया, बालू कल्याणपुरा, डालू राम पावली, कालू राम गगरार, सभी ने अपने विचार व्यक्त किए इस प्रकार मीटिंग को अंतिम रूप दिया।।

Don`t copy text!