राज्यमंत्री जाड़ावत की अनुशंसा पर शिवगढ़ चंद्रपुरा प्राथमिक विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर शिवगढ़ चंद्रपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत के आदेश कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने जारी किये।
प्रवक्ता ने बताया की राज्य सरकार द्वारा राज्य में 158 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमे चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेतावल महाराज के शिवगढ़ चंद्रपुरा गांव की प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोनत किया गया राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत अनुशंषा पर राज्य सरकार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया।
विद्यालय क्रमोन्नत करने पर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का धन्यवाद व आभार जताया है। नेतावल महाराज सरपंच एवं मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत एवं ग्राम पंचायत वासियों ने भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ चंद्रपुरा को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद जताया है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत वासियों द्वारा इसकी मांग लम्बे समय से की जा रही थी।