Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री ने किया रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मातेश्वरी सेवा समिति, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में आईपीएल की दर्ज पर चित्तौड़गढ़ नाईट क्रिकेट चैम्पियन लीग, दस दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ एमपीपीजी काॅलेज ग्राउण्ड पर शुक्रवार सायं राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, कांग्रेस ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल द्वारा किया गया। राज्यत्रमंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया इसके पश्चात राज्यमंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय किया। अपने उद्बोधन में राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि समिति द्वारा निरन्तर समय समय पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है। खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिये व एक अच्छा आदर्श प्रस्तुत करना चाहिये। छोटी-छोटी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा कर ही खिलाड़ी उच्च स्तर पर प्रदर्शन करते हैं।
नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और प्रतियोगितामें नगरपरिषद के द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एक अच्छा आयोजन मातेश्वरी सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है, इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य आतिशबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सत्यनारायण विजयवर्गीय, संरक्षक मुकेश नाहटा, पवन शर्मा, अनिल भट्ट ने किया। कुलदीप बारेसा, वसीम व सतीश मराठा ने अम्पायर के रूप में अपनी सेवाएँ दी। आयोजन का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब पर किया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष देवकिशन शर्मा, सुनिल, कन्हैया, कालू, उदय, सेमुअल, पिन्टू शर्मा, मुकेश सेन, अमन गौड़, नन्दलाल, नितेश, मुकेश, लोकेश, रोहित, अक्षय, बजरंग, शुभम आदि उपस्थित थे।
संयोजक भेरूलाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पहल मैच बबराना बनाम बालाजी क्लब का हुआ जिसमें बबराना विजयी रही। दूसरा मैच केबी इलेवन गांधीनगर बनाम मोर्निंग क्लब सेंती का हुआ जिसमें केबी इलेवन विजयी रही। तीसरा मैच बबराना व केबी इलेवन के बीच हुआ जिसमें बबराना जीत कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश हुई।

Don`t copy text!