Invalid slider ID or alias.

दुर्ग पर घायल हुए वानर पर वन विभाग ओर नगर परिषद करते रहे तालमटोल, जीव प्रेमियों ने चिकित्सालय पंहुचा इलाज करवाया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। शनिवार को दुर्ग पर कालका माता मंदिर के सामने एक वानर वाहन की चपेट में आया वानर वहां के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो उन्होंने नगर परिषद के ऊपर डाला की यह काम उनका है वानर ले जाने का नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि पिंजरा भी उनके पास है साधन भी उनके पास है और यह काम वन विभाग के अधिकारियों का ही है, फिर सभापति ने डीएफओ पांडे से बात की तब भी वन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेगी कोई अधिकारी नहीं आया और ना ही किसी वन कर्मी को भेजा बाद में वहां के लोग लोगों ने जोखिम उठाकर वानर को टेंपो में रखकर पशु चिकित्सा लेजाया गया वहां इलाज करा कर पिंजरे में बंद कराया।
वन विभाग ओर नगर परिषद कि तालमटोल पर जीव प्रेमियों ने रोष जताया ओर कहा कि मोटी तनख्वाह उठा रहे हैं वनकर्मी ओर जिम्मेदार तो अपनी नौकरी तो दूर इंसानियत तक भी भूल गये।

Don`t copy text!