Invalid slider ID or alias.

गहलोत सरकार तबादलों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है- डाॅ. पूनियां।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर, 05 जनवरी। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने निकाय एवं पंचायतीराज चुनाव प्रभारियों और जिला प्रभारियों की संयुक्त बैठक कर संवाद किया। इसके अलावा नवमतदाताओं को पार्टी के विचार एवं रीति-नीति से जोड़ने के लिए प्रदेशभर के नवमतदाता संयोजकों से भी भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक कर संवाद किया। बैठक में प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, विजेन्द्र पूनिया भी मौजूद रहे।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में डाॅ. पूनियां ने कहा कि 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनावों में नवमतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों के प्रति विश्वास जताते हुए भाजपा को प्रचण्ड बहुमत दिलाने में बड़ा योगदान दिया था, इसी दिशा में नवमतदाताओं को जोड़ने के लिए हमारी पार्टी का यह कार्यक्रम निरन्तर जारी है।

उन्होंने कहा कि पंचायतीराज एवं नगर निकायों के जो चुनाव हुए उनके प्रभारियों के साथ बैठक में संवाद कर उनके अनुभवों को साझा किया, इससे हमें भविष्य का रोडमैप भी दिखता है।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि आगामी पंचायतीराज, निकाय चुनाव एवं तीन विधानसभाओं के उपचुनावों की तैयारियाँ भी पार्टी ने शुरू कर दी हैं। उपचुनाव के लिए हमने प्रभारी एवं बूथ संरचना के लिए संगठन के लोगों की जिम्मेदारी तय की है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी को संगठनात्मक तरीके से मजबूत करने के साथ ही राजनैतिक तौर पर भी हम मजबूत करेंगे।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में देश और किसानों की दुर्दशा करने का सबसे बड़ा कारण है तो वो है कांग्रेस पार्टी। इसलिए किसानों एवं देश के नाम पर कांग्रेस जो भी करती है तो वो पाखण्ड और ढ़ोंग के अलावा कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत कोरोना प्रबंधन के मामले में वल्र्ड लीडर की भूमिका में उभरकर सामने आया, राहुल गाँधी एवं कांग्रेस के अन्य नेता पूरे कालखण्ड के दौरान सिर्फ उपहास करते रहे और मोदी सरकार के कार्यों की दुनियाभर में प्रशंसा हुई। मोदी के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन का शानदार प्रबंधन और व्यवस्था की जा रही है, मोदी जी ने वैज्ञानिकों एवं कोरोना वाॅरियर्स का मनोबल बढ़ाया और भारत दुनिया का तीसरा बड़ा देश है, जो इतने बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन की तैयारी कर रहा है।

पत्रकारों के सवाल के जवाब मंे डाॅ. पूनियां ने कहा कि आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर कांग्रेस के अन्दर घबराहट है, क्योंकि उनको पता है कि फिर मात खानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री गहलोत के दो साल के कुशासन में प्रदेश के सभी वर्ग नाखुश हैं, कोई भी चुनाव हो जायें जनता का आक्रोश कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दिखाई देगा।

राज्य सरकार की तबादला नीति पर सवाल उठाते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि ये सरकार तबादलों की भी सरकार है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तबादलों के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रूक्टा ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर शिक्षा मंत्री की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं। इनका कहना है कि रूक्टा के लोगों पर भाजपा और संघ से मिलीभगत के आरोप लगाये गये हैं, मुख्यमंत्री ने खुद की ही सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री को लज्जित और अपमानित करने का कार्य किया है। प्रदेश की गहलोत सरकार तबादलों को भी राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है, जिसके कारण ब्यूरोक्रेसी में अस्थिरता को पैदा हो रही है, इससे आमजन को भी परेशानी होती है।

Don`t copy text!