Invalid slider ID or alias.

किराया नही चुकाने वालोंपर पंचायत की सख्ती जारी, दुकानों का सामान जब्त कर की जा रही नीलामी।

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। ग्राम पंचायत की निजी आय से निर्मित दुकानों के बकाया किराया की राशी की वसूली के लिए की जा रही सख्ती के साथ ग्राम पंचायत ने मंगलवार को पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में बस स्टैंड की व्यवस्था को सुधारने का प्रयास प्रारंभ कर दिया।
दुकान नंबर 8 दुकानदार द्वारा उसका बकाया किराया नहीं जमा करवाने पर दुकान नंबर 8 मे जो भी सामान पडा था उसे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सामान जब्त कर सामान ग्राम पंचायत में ले गये।
दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकान मे मौजूदा सामान माल जप्त किया। समयानुसार पंचायत कार्यालय में सामान की खुली बोली लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत द्वारा 29 दिसम्बर आठ दिनों से मुख्य बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने से मुख्य बस स्टैंड पर जाम भी नहीं लगा, मुख्य बस स्टैंड की रोनक भी बड़ गई। लेकिन ये रोनक कबतक कायम रहेगी ये समय ही बताएगा।

Don`t copy text!