Invalid slider ID or alias.

मंडलाचारण में गुड टच -बेड टच कार्यशाला संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।राज्य सरकार के आदेशानुसार शिक्षा विभाग की अभिनव पहल “सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान”के तहत गुड टच- बेड टच कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण की आईसीटी लैब में हुआ।कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार के मुख्य आतिथ्य में कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर ने अध्यक्षता की।मास्टर ट्रेनर रजनी शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि “अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श”चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर आवश्यक सलाह मदद लें सकते है।यह प्रशिक्षण दो सत्रों में एक- एक घंटा चला। दक्ष प्रशिक्षिका रजनी शर्मा ने विभाग द्वारा प्रेषित निर्धारित चार चार्ट में मुद्रित सामग्री/ विषय वस्तु आधारित गुड टच बैंड टच के बारे में कई रोचक उदाहरणों से विद्यार्थियों को समझाया।अंत में प्रोजेक्टर संचालक लोकेश भट्ट के माध्यम से गुड टच -बैड टच एवं सुरक्षित स्कूल -सुरक्षित राजस्थान फिल्म बताई गई। कार्यशाला में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी प्राप्त की।
हरिकिशन अहीर राजुलाल मीणा ने बताया कि कार्यशाला में व्याख्याता श्याम सुंदर झंंवर, योगेश कुमार कडे़ला ,वअ.शेर सिंह राजपूत मोतीलाल मीणा अध्यापक रामेश्वर लाल यादव, लोकेश कुमार भट्ट, नवनीत सिंह गहलोत, सुनीता जैन, सागर चारण, रेखा चारण ने उपस्थित रह कर सहयोग किया।

Don`t copy text!