Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया शहर स्तिथ निर्माणधीन हजारेश्वर पुलिया का अवलोकन, शीघ्र पुलिया होगी जनता को समर्पित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा ने चित्तौड़गढ़ शहर के समीप पुराने शहर सब्जी मंडी मार्ग से कीरखेड़ा भोई खेड़ा क्षेत्र को जोड़ने वाली हजारेश्वर पुलिया का अवलोकन किया क्षेत्र पार्षद कन्हैयालाल माली साथ रहे।
यूआईटी अभियंता रमेश चंद्र बलाई ने बताया कि नदी पर पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है निर्माणाधीन पुल के ’12 स्पॉन’ का कार्य पूरा हो चुका है वर्तमान में रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है काम जोर शोर से चल रहा है शीघ्र जनता को समर्पित होगा।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की हजारेश्वर-रूंडेश्वर काजवे के रूप में भी है पर यह एनिकट कम काजवे के बतौर कम ऊंचाई व चौड़ाई की होने से बारिश सहित आम दिनों में भी अधिक उपयोग में नहीं आती थी राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने विजन को देखते हुए शहर के यातायात के दबाव को कम करने एवं भोई खेडा, कीर खेडा, चन्देरिया वासियो को सिंचाई नगर होते हुए सीधे बून्दी रोड से मिलाये जाने हेतु नगर विकास प्रन्यास द्वारा 12.50 करोड़ की लागत से गंभीरी नदी पर हजारेश्वर मंदीर के पास सबमर्सिबल ब्रिज का निर्माण जाडावत के निर्देश पर करवाया जा रहा है जिससे आमजन को राहत मिलेगी।

Don`t copy text!