Invalid slider ID or alias.

भदेसर-सावन के अंतिम सोमवार को भदेसर में निकलेगी दिव्य सवारी।

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।

भदेसर।सावन माह के अंतिम सोमवार को भदेसर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाली दिव्य सवारी को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सावन मास की समाप्ति पर धनेश्वर महादेव धार्मिक स्थल से भगवान भोलेनाथ की दिव्य सवारी नगर भ्रमण हेतु निकाली जाएगी जिसके तहत प्रातः 9:00 भगवान भोलेनाथ के छप्पन भोग लगाया जाएगा तत्पश्चात 10:00 बजे दिव्य सवारी धनेश्वर महादेव से निकलेगी जो अमरपुरा होते हुए भदेसर भैरवनाथ प्रांगण चौक पहुंचेगी वहां से 1:00 बजे भदेसर कस्बे से यह यात्रा गुजरेगी यह यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए संध्याकालीन समय में 7:00 बजे रावला चौक स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जाएगा इस यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां जारी है पूरे नगर में 51 से अधिक स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं तथा इस यात्रा में 10000 से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के द्वारा भी पुरी निगाह रखी जाकर कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है इस द्वितीय दिव्य सवारी को लेकर भोलेनाथ के भक्तों में भारी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि दिव्य सवारी को लेकर पूरे नगर में भगवा ध्वज लगाए जाएंगे इस यात्रा का पूरे नगर में अनेक समाज जनों के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी स्वागत किया जाएगा।

Don`t copy text!