Invalid slider ID or alias.

बिनोता में स्वीप गतिविधियों द्वारा मतदाता जागरुकता एवं शपथ।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष सामरिया व उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बिनोता के स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप प्राचार्य मण्डलाचारण के डॉक्टर हीरालाल लुहार द्वारा प्रार्थना सत्र में उपस्थित होकर मतदाता जागरुकता को लेकर वहां के कार्मिकों व विद्यार्थियों को स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुएं संगोष्ठी का शुभारम्भ इंचार्ज मुकेश कुमार सुथार की अध्यक्षता में “मैं भारत हूं,भारत है मुझमें,मैं ताकत हूं, ताकत है मुझमें” गीत से हुआ।
मुख्यवक्ता डॉक्टर हीरालाल लुहार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता,मिशन -75,यूथ चला बुथ, मतदान हमारा स्वाभिमान, हम करें अवश्य मतदान , ईवीएम -वीवीपेट अर्थात एम-3 मशीन की प्रक्रिया, होम वोटिंग,मताधिकार का महत्व विषय पर विचार रखते हुएं मतदान प्रक्रिया तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट नियमों, प्रावधानों,मतदाता सूची अपडेशन की अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 23 तक जो व्यक्ति 18वर्ष पूर्ण कर लेता है तो अपने क्षेत्र के अधिकृत बीएलओ से सम्पर्क कर नाम जुड़वाएं आदि बिंदुओं पर विचार रखे।उपस्थित सदन को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई।
स्वीप कार्यक्रम में स्टॉफ के मुकेश कुमार सुथार,रघुवीर मीणा, अनुसुइया धाकड़,मधु मालु, प्रीतिका सोलंकी,लोकेश परसेण्डिया, ललित सिंह चुण्डावत, अनिल कुमार ढाका ग्रामीणजन कमलेश नाहर सहित विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

Don`t copy text!